झारखण्ड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का निधन,कई दिनों से बीमार थे…

राँची। झारखण्ड हाईकोर्ट के न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव का आज शुक्रवार की सुबह 5:20 पर राँची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया।बताया जा रहा है कि वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।बता दें कि वर्ष 2018 में उन्होंने न्यायाधीश पद पर योगदान दिया था। इससे पहले बार काउंसिल के सदस्य के रूप में भी उन्होंने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई थी।जानकारी के अनुसार दिवंगत न्यायमूर्ति कैलाश प्रसाद देव का पार्थिव शरीर मेडिका हॉस्पिटल से उनके डोरंडा नेपाल हाउस स्थित आवास पर श्रद्धांजलि के लिए रखा गया है। तीन बजे उनका पार्थिव शरीर उनके आवास से झारखण्ड उच्च न्यायालय परिसर में लाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम यात्रा करीब 4:00 बजे मुक्तिधाम के लिए उच्च न्यायालय से प्रस्थान करेगा। 4:15 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

न्यायाधीश कैलाश प्रसाद देव् के आकस्मिक निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शोक प्रगट किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जस्टिस कैलाश प्रसाद देव के आकस्मिक निधन के कारण झारखण्ड हाईकोर्ट और सिविल कोर्ट में आज कोई काम नहीं होंगे।

error: Content is protected !!