Jharkhand:बोकारो-रामगढ़ मार्ग पर पुलिस गाड़ी और पिकअप वैन के बीच टक्कर, दरोगा समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल

बोकारो।जिले कसमार थाना क्षेत्र में पुलिस गाड़ी और पिकअप वैन के बीच हुई टक्कर में दरोगा समेत सात पुलिस कर्मी घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार की सुबह बोकारो-रामगढ़ मार्ग पर कसमार थाना क्षेत्र के दांतू में हुई है।बताया जा रहा है कि हादसे में साहेबगंज के सात पुलिस कर्मी घायल हो गए।घायलों का नाम दारोगा अनिल दुबे, सिपाही संजय कुमार, अजय कुमार, राजा कुमार, मंटू पासवान, मनोज कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार और करण देव रजक शामिल है।

पुलिसकर्मी खाली गोली का खोखा जमा आ रहे थे राँची

साहिबगंज के पुलिसकर्मी राँची स्थित होटवार में खाली गोली का खोखा जमा करने टाटा 407 गाड़ी से आ रहे थे।गुरुवार की सुबह एक पिकअप वैन और पुलिस गाड़ी के बीच टक्कर हो गई।इस हादसे में पिकअप वैन का चालक दिलीप कुमार भी घायल हुआ है। सभी घायलों को बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!