झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस अचानक गए दिल्ली,राज्य की सियासी पारा गरम…

राँची।झारखण्ड में राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है।आज सुबह झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस अचानक दिल्ली रवाना हो गयी है।सुबह विस्तारा विमान से दिल्ली रवाना हुए हैं। राज्यपाल के दिल्ली जाने की सूचना के बाद से ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।बता दें कि गुरुवार की शाम यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी।यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी।राज्यपाल ने यूपीए नेताओं से कहा था कि केंद्रीय चुनाव आयोग से मंतव्य आया है।एक दो दिनों में राजभवन स्थिति स्पष्ट कर दिया जायेगा।इसके बाद शाम साढ़े चार बजे हेमंत सरकार के कैबिनेट ने 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का निर्णय ले लिया। इसी बीच आज राज्यपाल का दिल्ली जाना कई तरह के संकेत दे रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं।यह भी कहा जा रहा है कि राज्यपाल न केवल इलेक्शन कमीशन के मंतव्य पर पीएम और गृह मंत्री से चर्चा करेंगे।साथ ही साथ राज्य की ताजा राजनीतिक हालात को लेकर भी चर्चा करें। अब राज्य की निगाहें राज्यपाल के दिल्ली दौरे पर टिकी हुई है।

error: Content is protected !!