Jharkhand:सरकार ने आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला,राँची के डीआईजी बने अनीश गुप्ता

राँची।राज्य सरकार ने राज्य के आधा दर्जन आईपीएस का तबादला कर दिया है।जैप 1 के कमांडेंट अनीश गुप्ता को राँची डीआईजी बनाया गया है।इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई है।

जाने कौन कहां गए:

1.जैप एक के कमांडेंट के पद पर पदस्थापित अनीश गुप्ता को डीआईजी रैंक में प्रोनत्ति देते हुए राँची डीआईजी बनाया गया है।

2.अजय लिंडा को डीआईजी रैंक में प्रोनत्ति देते हुए कोल्हान डीआईजी बनाया गया है।

3.दीपक कुमार सिन्हा को डीआईजी रैंक में प्रोनत्ति देते हुए डीआईजी होमगार्ड बनाया गया है।

4.शम्स तबरेज को डीआईजी रैंक में प्रोनत्ति देते हुए डीआईजी बजट बनाया गया है।

5.पलामू एसडीओ के पद पर पदस्थापित के विजय शंकर को सिटी एसपी जमशेदपुर बनाया गया है.

6.राँची कोतवाली एएसपी के पद पर पदस्थापित मुकेश लुणायत को ग्रामीण एसपी जमशेदपुर बनाया गया है।

error: Content is protected !!