Jharkhand:बालिका छात्रावास के पीछे कुआँ से मिला छात्रा का शव,हत्या या आत्महत्या ! पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गुमला।जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के जय किसान हाई स्कूल मंझाटोली के बालिका छात्रावास के पीछे कुआँ में एक छात्रा का शव मिला।मंगलवार सुबह छात्रा का शव पुलिस के सहयोग से बाहर निकाला गया।वहीं छात्रा की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चला है।आत्महत्या या हत्या हर विंदु पर जांच जारी है। वहीं इस बाबत स्कूल के फादर सिरिल कुल्लू ने बताया कि छात्रा का नाम प्रियंका तिर्की है और ये जरजट्टा गांव की रहने वाली है वह स्कूल के छात्रावास में रहती थी और 9 वीं क्लास में पढ़ाई करती थी।वह सुरसांग थाना के जरजट्टा चरकाटांगर निवासी सुनील तिर्की की पुत्री है। लड़की के माता-पिता हिमाचल प्रदेश में रहते हैं और वहां मजदूरी करते हैं।
वहीं उन्होंने ने बताया कि उसकी दोस्त से पूछने पता चला कि इसके पास मोबाइल था और ये शाम में किसी से बात करते करते रो रही थी और जब खाना लेने के लिए बाहर निकली।उसके बाद वह वापस नही आई।रात में बहुत खोजने का प्रयास किया गया परंतु वह नही मिली।फिर सुबह में खोजबीन के क्रम में कुआं में उसका शव दिखा। जिसे पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।पुलिस ने परिजनों को सम्पर्क कर जानकारी दी।वहीं पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है।परिजनों का बयान लेना बांकी है।पुलिस हर पहलू की जांच जारी है।और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंताजर कर रही है।
रिपोर्ट:दीपक गुप्ता,गुमला