Jharkhand:बाप ने पहले बेटे की हत्या की,फिर अपने आत्महत्या कर लिया,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के बसिया से सनसनीखेज घटना सामने आई है।जहां पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद आत्महत्या कर लिया। यह घटना जिले के बसिया थाना क्षेत्र के रामडीह में हुई है।बताया जा रहा है शंकर सिंह ने गुरुवार को गांव से कुछ ही दूर सुनसान जगह में धारदार हथियार से वार कर अपने पुत्र 20 वर्षीय प्रदीप सिंह की हत्या कर दी।उसके बाद शंकर ने खुद भी आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

इधर शंकर सिंह ने किस वजह से इस तरह के घटना को अंजाम दिया है अब तक इसके पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।घर में सिर्फ पिता पुत्र ही रहते थे। गौरतलब है कि गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पिता और पुत्र का शव देखा।इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में ले लिया है।

घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।और आसपास के लोगों से जानकारी का प्रयास कर रही है कि किस वजह से शंकर सिंह ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

error: Content is protected !!