Jharkhand:दुमका पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार अपराधी को किया गिरफ्तार,11 बाइक समेत अन्य समान बरामद

दुमका।झारखण्ड के दुमका नगर थाना की पुलिस ने 4 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है।उसकी निशानदेही पर देवघर और दुमका से चोरी के 11 बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। सोमवार के दिन दुमका नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अंबर लकड़ा ने इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 11 जुलाई को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बाइक चोरी का वांछित आरोपी राजा यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल स्थित अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने अपने तीन अन्य सहयोगी किशोर पाल, मैनेजर उर्फ बबलू मिर्धा तथा मनोज पाल का नाम बताया। इसमें से मनोज पाल और किशोर पाल पाकुड़ जिला का रहने वाला है। पुलिस ने चारों बाइक चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर छिपाकर रखे गए 11 बाइक को बरामद कर लिया गया। यह सभी बाइक दुमका जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावे देवघर और पाकुड़ जिला से हुई चोरी के हैं। एसपी ने इसे पुलिस के लिए बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि आए दिन शहर और आसपास में बाइक चोरी की घटना होती है। निश्चित रूप से इस गिरोह की गिरफ्तारी से बाइक चोरी पर अंकुश लगेगा।

error: Content is protected !!