झारखण्ड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे राँची

राँची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी श्री अविनाश पांडे अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान 28 जुलाई को राँची पहुंच रहे हैं। अपराहन 1:15 बजे रांची हवाई अड्डे पर उनका आगमन होगा
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान प्रभारी श्री अविनाश पांडे प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसके तहत कल 28 जुलाई को 1: 45 बजे राजधानी के मोराबादी स्थित संगम गार्डन में राजीव गांधी मेधा छात्र सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। उसके उपरांत 3:00 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि 29 और 30 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चुनाव प्राधिकरण द्वारा निर्देशित एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के साथ विचार विमर्श करेंगे एवं 30 जुलाई को 3:30 से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला संयोजक ओं के साथ आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 9 अगस्त से 14 अगस्त के बीच की जाने वाली जिलों में 75 किलोमीटर पदयात्रा की तैयारी के संबंध में चर्चा करेंगे उसके उपरांत 4:30 दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!