Jharkhand:सवारियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, यात्रियों को आई चोटें,ट्रेलर का चालक घंटो फंसा रहा गाड़ी में,जेसीबी की मदद से बाहर निकाला

​​​​राँची।सिमडेगा-खूँटी मार्ग के तोरपा थाना क्षेत्र में SH-3 पर दियाकेल के पास गुरुवार की सुबह सवारियों से भरी बस और ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई।बस और ट्रेलर की टक्कर में बस यात्रियों को चोटें आई है। वहीं, ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी में घंटों फंसा रहा।स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला। और अस्पताल में भर्ती कराया है।इधर, हादसे के बाद बस का ड्राइवर भाग निकला। बस तेज रफ्तार में थी और हल्की टर्निंग पर फिसलती हुई वो सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई।

बताया जा रहा है मंत्री नामक बस राउरकेला (ओडिशा) से मुज्जफरनगर (यूपी) जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हुआ।वहीं बस के यात्रियों के अनुसार, ड्राइवर पहले से ही गाड़ी ठीक से नहीं चला रहा था। बस की स्पीड भी तेज थी। साथ ही घने बादल के छाए रहने से अंधेरा भी हो गया था।इसी बीच बस टर्निंग पर मुड़ते हुए करीब 15 मीटर तक फिसली और ट्रेलर से जा टकराई। ट्रेलर पर लोहे का स्पंज लदा था। इधर, बस में कुल 53 यात्री सवार थे। सभी को मामूली चोटें आई है। सभी का इलाज रेफरल अस्पताल, तोरपा में किया गया।

error: Content is protected !!