Jharkhand:कोयला माफिया अनूप मांझी की 165 करोड़ की संपत्ति जब्त,अवैध खनन मामले में ED ने की कार्रवाई
राँची।झारखण्ड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध कोयला खनन मामले में कोयला माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला की 165.86 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की है। ईडी ने यह कार्रवाई आज की है।गौरतलब है कि कोलकाता सीबीआइ के बाद पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी कोयला माफिया अनूप मांझी उर्फ लाला और उसके सहयोगी अनिल गोयल के खिलाफ राँची में प्राथमिकी दर्ज की थी। कोयला तस्करी के मामले में लाला के खिलाफ 2007 से लेकर 2011 तक धनबाद और बोकारो में कुल 13 प्राथमिकिया दर्ज हैं। ईडी ने अपनी प्राथमिकी में इन सभी 13 कांडों को आधार बनाया है। लाला पर फर्जी दस्तावेज के सहारे कोयला चोरी करने का आरोप है।ईडी ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि दोनों ही आरोपियों ने अवैध तरीके से कोयले की तस्करी से मनी लॉन्ड्रिंग की है। अनूप मांझी उर्फ लाला पश्चिम बंगाल का रहने वाला है,जबकि अनिल गोयल धनबाद का रहने वाला है। वर्ष 2011 में पहली बार अनिल गोयल के साथ कोयला तस्करी में लाला का नाम सामने आया था। इस मामले में बोकारो के नवाडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।