Jharkhand:कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर,ट्रैक्टर पलटा,कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

बोकारो।जिले के तेलो के दामोदर नदी पुल के पास रविवार को ट्रैक्टर और कार में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद ट्रैक्टर पलट गया।वहीं ट्रैक्टर का ड्राइवर बाल बाल बचा और मौके से भाग निकला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया।

इस सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार और ट्रैक्टर दोनों विपरीत दिशा से आ रहे थे। तभी दोनों गाड़ियों में आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर हम सभी लोग यहां आए।इसके बाद कार ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही कहा कि टक्कर जोरदार होने के कारण ट्रैक्टर का इंजन पूरी तरह से पलट गया। ट्रैक्टर का ड्राइवर बाल-बाल बचा और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

error: Content is protected !!