Jharkhand:गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के झारखण्ड से लेकर कर्नाटक और आंध्रप्रदेश तक कई ठिकानों पर एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी,34 लाख रुपया समेत कई अन्य सामान बरामद

राँची।झारखण्ड पुलिस संगठित आपराधिक गिरोह के फंडिंग,आर्थिक,स्रोत,हवाला चैनल और इनके द्वारा अपराध से अर्जित किए हुए संपत्ति का पता लगाने का काम कर रही है।इसी दौरान झारखण्ड एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधिक नेटवर्क के खिलाफ झारखण्ड के अलावा कर्नाटक और आंध्रप्रदेश तक सघन छापेमारी की।एटीएस के द्वारा किए गए अलग-अलग ठिकाने पर छापामारी के दौरान कुल 34 लाख रुपया बरामद हुआ है। इसके अलावा गोली और रिवाल्वर भी बरामद किया गया।

एटीएस की टीम के द्वारा झारखण्ड की राजधानी राँची,लातेहार और चतरा जिला में विभिन्न ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की गई।इस छापेमारी के दौरान अमन श्रीवास्तव के चचेरे भाई प्रिंस राज श्रीवास्तव के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित किलबर्न कॉलोनी स्थित आवास में छापेमारी की गई. जहां प्रिंस राज के बॉडीगार्ड संजय कर्मकार के कमरे से एक रिवाल्वर और छह गोली जप्त किया। जिसके बाद संजय कर्मकार को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एटीएस की टीम ने लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ साहू के अंबिका अपार्टमेंट में छापेमारी की जहां से 28.88 लाख रूपया नगद बरामद किया गया।इसके बाद सिद्धार्थ साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। यह रुपया अमन श्रीवास्तव और उनके परिवारिक सदस्यों के कहने पर पहले भी रंगदारी के पैसे को हवाला के माध्यम से अमन श्रीवास्तव, मंजरी श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश रानू और अमित श्रीवास्तव को भेजा गया है।

चतरा जिला से बरामद हुए पांच लाख रुपया

एटीएस की टीम ने जोरी थाना क्षेत्र स्थित विनोद कुमार पांडे के घर पर छापेमारी की जहां से रंगदारी का 5.42 लाख रूपया बरामद हुआ।एटीएस की टीम ने विनोद पांडे को भी गिरफ्तार कर लिया।आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से अमन श्रीवास्तव गिरोह के सबसे प्रमुख सदस्य फिरोज खान को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से आधा दर्जन मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया. छापेमारी के क्रम में बेंगलुरू स्थित अमन श्रीवास्तव के ठिकाने से एक पजेरो गाड़ी एक महिंद्रा एक्सयूवी और 6 मोबाइल जप्त किया गया जबकि अमन श्रीवास्तव के अपराधिक सहयोगी अभी श्रीवास्तव, मंजरी श्रीवास्तव और चंद्रप्रकाश रानू से पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!