Jharkhand:करीब एक सप्ताह बाद नाबालिग लड़की का शव जमीन से बाहर निकाला,मौत के बाद चुपके से दफना दिया था।

गढ़वा।जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव के लाहासुर टोला में दफनाने के करीब एक सप्ताह बाद शव को बाहर निकाला है।जिसमें चार लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया है।बताया गया कि लहासुर टोला निवासी दो नाबालिक बेटियों को चार लोगों द्वारा बहला-फुसलाकर बुधवार को पेट दर्द की दवा बता कर जहर दे दिया गया। इस घटना में बड़ी बहन की मौत हो गई।

वहीं परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को बिना पुलिस को कुछ बताए दफना दिया। हालांकि पुलिस को इसकी सूचना मिल गई ।उसके बाद मजिस्ट्रेट की तैनाती में शव को जमीन से बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।मामले की छानबीन की जा रही है।

वहीं मृतका के पिता द्वारा थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।इस घटना में उसकी छोटी बेटी ठीक है। पुलिस को जब पूरी घटना की सूचना मिली तो परिजनों ने पूछताछ की गई। इसके बाद मृतका के पिता ने FIR दर्ज करवाया। बररडीहा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंदुरिया ने बताया कि आवेदन के आलोक पर चार लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान जारी है।

error: Content is protected !!