Jharkhand:फेसबुक पर दोस्ती,वेब सीरीज में काम दिलाने,फिर शूटिंग के लिए बुलाकर किया दुष्कर्म,ये आरोप एक युवती ने लगाई है

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा थाना में एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।मामला ये है कि राँची की एक युवती ने घाघरा निवासी रवि सिंह के ऊपर दुष्कर्म करने का कथित आरोप घाघरा थाना में की है।घाघरा पुलिस ने मामले को महिला थाना में भेज दिया।महिला थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि युवती को वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर घाघरा में लाकर दुष्कर्म किया गया है।इस संबंध में युवती ने बतायी कि रवि सिंह के द्वारा फेसबुक से दोस्ती हुई थी।उसके द्वारा वेब सीरीज में काम दिलाने की बात कही गयी।जिसके लिए शूटिंग की बात करने के लिए नेतरहाट लोकेशन में चलने के लिए घाघरा बुलाया गया था।रात हो जाने के कारण रास्ते में घाघरा में रवि सिंह का घर है।जहां पर उसके द्वारा रखा गया और रात में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया।सुबह में उस घर में उसकी पत्नी आयी और युवती की पिटाई की।किसी तरह अपने आप को बचा कर घर से निकली।जिसके बाद राहगीरों को रोक कर घाघरा थाना का पता पूछ थाना पहुंच गयी। युवती ने घाघरा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर थाना प्रभारी कुंदन कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत हमारे पास आयी थी, जो कि महिला थाना में रेफर किया गया है।

इधर, कुछ लोगों ने बताया कि रवि सिंह द्वारा जिस युवती को लाया गया था।वह कॉल गर्ल है।रवि सिंह अपना नया घर का निर्माण करा रहा है।वहां पर दो रूम बनाया गया है। वहीं पर लाकर उसे रखा था।बाद में सुबह उसकी पत्नी आकर देखी तो वह आग बबूला हो गयी और युवती से पूछी तुम कौन हो तो जवाब में युवती ने बताया कि हम रवि की पत्नी है।यह मेरा घर बन रहा है. जिससे रवि की पत्नी काफी गुस्से में आ गयी। उसने कहा कि रवि की पत्नी मैं हूं।इसके बाद तुम कहां से आ गयी।उसी जगह पर दोनों में हाथापाई भी हुई।

error: Content is protected !!