Jharkhand:सीआईडी के 13 सब-इंस्पेक्टर का तबादला
राँची।झारखण्ड सीआईडी के 13 सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया है।सत्येंद्र सिंह को प्रभारी डीसीबी कोडरमा बनाया गया है।विधान चंद्र पटेल को प्रभारी डीसीबी रामगढ़ बनाया गया है।जबेदुल्ला अंसारी को प्रभारी डीसीबी राँची बनाया गया है। कुणाल कुमार को प्रभारी डीसीबी हजारीबाग बनाया गया है।अनुराधा भगत को प्रभारी डीसीबी खूंटी बनाया गया है. मनीष कुमार को प्रभारी डीसीबी दुमका बनाया गया है।राम प्रकाश सिंह को प्रभारी डीसीबी बोकारो बनाया गया है।मिथिलेश कुमार सिंह को प्रभारी डीसीबी चाईबासा बनाया गया है। उमेश सिंह को प्रभारी डीसीबी जमशेदपुर बनाया गया है।शिवा कच्छप को प्रभारी डीसीबी गुमला बनाया गया है।निरंजन कुमार महतो को प्रभारी डीसीबी पलामू बनाया गया है।अमरजीत कुमार को प्रभारी डीसीबी धनबाद बनाया गया है। और छांगुर राम को प्रभारी जीपी शाखा बनाया गया है।
सीआईडी एडीजी ने की समीक्षा:
सीआइडी प्रशांत सिंह ने बुधवार को राँची स्थित सीआइडी मुख्यालय में पांच जिलों के सीआइडी क्राइम ब्रांच प्रभारियों और क्षेत्रीय डीएसपी के कामकाज की समीक्षा की।एडीजी ने राँची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी के प्रभारियों से उनके कामकाज की जानकारी ली. सभी के द्वारा मई महीने के अंत तक कितने केस की जांच की गई, कितने मामलों में अंतिम प्रतिवेदन दिया गया, कितने मामलों में अनुसंधान लंबित हैं, इसकी विस्तृत विवेचना की गई. लंबित कांडों के संबंध में भी समीक्षा की गई।