जेवर कारोबारी राजेश पॉल हत्याकांड:राँची पुलिस ने दो साल बाद हत्यारे का पोस्टर किया जारी, अपराधी पर घोषित किया 50 हजार का इनाम….
राँची।राजधानी राँची के जाने-माने जेवर कारोबारी राजेश पॉल की हत्या के मुख्य आरोपी का पोस्टर राँची पुलिस ने जारी किया है।ओरोपी के ऊपर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।बता दें कि वर्ष 2022 में जेवर दुकान में लूटपाट के दौरान राजेश पॉल की हत्या कर दी गई थी, लेकिन हत्यारे अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।गौरतलब है कि 7 जून 2022 को राँची के डेली मार्केट थाना क्षेत्र में स्थित अरविंद ज्वेलर्स दुकान को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटने का प्रयास किया था।अरविंद ज्वेलर्स के मालिक और अपराधियों के बीच उस दौरान जमकर हाथापाई हुई थी।जिसके बाद अपराधियों ने अरविंद ज्वेलर्स के मालिक राजेश पॉल को गोली मार दी थी। जिसमें राजेश की मौत हो गई थी। मौके पर अपराधियों ने अपने हथियार भी छोड़ दिए थे, लेकिन आपराधी फरार होने में कामयाब हो गए थे।
अरविंद ज्वेलर्स में लूट कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में राँची पुलिस ने अब तक कई राज्यों में छापेमारी की है, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। अपराधी का सीसीटीवी फुटेज हासिल होने के बावजूद उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
50 हजार का इनाम किया घोषित
राजेश पॉल के हत्या के ठीक 2 साल बाद अब आरोपी की तस्वीर को पब्लिक के सामने लाया गया है और 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।इस संबंध में राँची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि लाख प्रयास के बावजूद अब तक राजेश पॉल के हत्यारे की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में अब उसका पोस्टर जारी किया गया है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।कोतवाली डीएसपी ने बताया कि राजेश पॉल की हत्या में शामिल अपराधी के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा और उसकी पूरी पहचान गुप्त रखी जाएगी।अपराधियों के बारे में स्थानीय थाना या राँची के एसएसपी, सिटी एसपी,कोतवाली डीएसपी और डेली मार्किट थाना को गुप्त सूचना देने की अपील की गई।