जमशेदपुर:दो बाइक सवार आपराधियों ने स्क्रैप कारोबारी को गोली मारकर किया घायल,छानबीन में जुटी है पुलिस

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती स्थित एक स्क्रैप टाल में बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग की है।इस घटना में स्क्रैप टाल संचालक मोती चंद घायल हो गए।घायल को पुलिस की पीसीआर वाहन ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया है जहां उसका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है स्क्रैप व्यव्सायी मोती चंद के बाएं पैर में गोली लगी है। इधर घटना के पास से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मोती चंद अपने टाल में बोतल रिसाइक्लिंग करने का काम करते है।दोपहर के वक्त वे टाल के बाहर थे इतने में एक बाइक पर सवार होकर साजन और आकाश नामक युवक मौके पर पहुंचे और उनपर फायरिंग कर फरार हो गए ।बताया जा रहा है साजन और आकाश का आपराधिक इतिहास रहा है।दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके है ।इधर घटना के बाद पुलिस ने दोनों के घर पर छापेमारी की पर दोनों फरार चल रहे है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

error: Content is protected !!