Jamshedpur: दुकानदारों को चोरी का गहना और बर्तन खरीदना पड़ गया महंगा,पहुँचा सलाखों के पीछे…

 

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर में एमजीएम थाना अंतर्गत पलासबनी में रिमिल मार्डी के घर से गहना व बर्तन की चोरी के मामले में पुलिस ने दो दुकानदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में मानगो डिमना रोड शंकोसाई रोड नंबर-1 निवासी व साव ज्वेलर्स के मालिक उमेश साव, मानगो दाईगुट्टू निवासी व बर्तन दुकानदार गणेश प्रसाद के अलावा मानगो कुंवर सिंह रोड मुस्लिम बस्ती निवासी सब्बीर अंसारी और शंकोसाई रोड नंबर-2 बंगाली कॉलोनी निवासी अविनाश गाइन शामिल है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आभूषण दुकान से गहना और बर्तन दुकान से बर्तन बरामद की है। एमजीएम थाना में पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मालूम हो कि गत 18 नवंबर 2024 को पलासबनी निवासी रिमिल मार्डी के घर से सुबह में युवकों ने ताला तोड़कर गहना व बर्तन की चोरी कर ली थी। रिमिल मार्डी परिवार के साथ बाहर गये थे।इस मामले में रिमिल मार्डी ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी।