जमशेदपुर:युवक का कटारी से सिर धड़ से अलग कर दिया,सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम में रविवार को एक युवक का सिर कटा शव बरामद किया गया है। पटमदा के बोड़ाम थाने की पुलिस ने सलदोहा के पास से सुबह लाश बरामद की।बताया गया कि शव के पास ही खून लगी कटारी मिली है। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ कर युवक की पहचान का प्रयास किया लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।


जानकारी के अनुसार मरने वाले का सिर और धड़ एक ही स्थान पर कुछ दूरी पर मिला है। बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने मीडिया को बताया कि मृतक की उम्र 38 से 40 वर्ष के बीच हो सकती है। शव की पहचान होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान के लिए जिले के सभी थानों को तस्वीर भेजी गई है।इधर सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

error: Content is protected !!