जेल में बंद आइएएस छवि रंजन की पत्नी ने बयान जारी कर कहा, मेरे पति निर्दोष हैं,न्यायालय न्याय करेंगे…

 

राँची।जेल में बंद आइएएस अधिकारी छवि रंजन की पत्नी शीतल झा ने अपना पक्ष रखा है।उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर छवि रंजन पर लगाये जा रहे आरोपों का खंडन किया है। कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने का यह मतलब नहीं है कि वे अपराधी हैं। मेरे पति निर्दोष हैं।उन पर लगे सारी आरोप बेबुनियाद हैं। इस समय मेरा परिवार कठिन समय का सामना कर रहा है। हमने हमेशा कानून का सम्मान किया है।हम उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका जल्द ही इस मामले में उचित समाधान निकालेगी।शीतल झा ने कहा कि मेरे पति 15 महीनों से जेल में बंद हैं।ईडी को किसी भी पैसे के लेन-देन या भ्रष्टाचार के सबूत नहीं मिले हैं। न ही ईडी की ओर से इस तरह के आरोपों की पुष्टि मीडिया में की गयी है।जब किसी का कोई अपना मुश्किल में होता है और उसके साथ नहीं होता, तो केवल वही व्यक्ति समझ सकता है कि उस पर और उसके परिवार पर क्या बीत रही है।ऐसे में परिवार को टार्गेट करना गलत है। यदि किसी के पास कोई ठोस सबूत है, तो उसे खुलकर सामने आना चाहिए, लेकिन बिना प्रमाण के इस तरह की अफवाहें फैलाना न केवल अनैतिक है बल्कि न्याय व्यवस्था का अपमान भी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि ईश्वर और न्यायालय के न्यायाधीश मेरे पति के साथ न्याय करेंगे, और जल्द ही उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा।न्यायालय में हमारा विश्वास अडिग है, और हम पूरी तरह से आशान्वित हैं कि सच्चाई की जीत होगी। हमारी लड़ाई न्याय के लिए है, और हम पूरी तरह से विश्वास रखते हैं कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी।