केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित हुए आईपीएस डॉ एम तमिलवानन,सीआईडी मुख्यालय में दी गई विदाई…

राँची।झारखण्ड कैडर के 2008 बैच के आईपीएस डॉ एम तमिलवानन को सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया है।गुरुवार को सीआईडी मुख्यालय में उनको विदाई दी गई।डॉ. एम. तमिलवानन की प्रतिनियुक्ति हैदराबाद के वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में उप निदेशक के रूप में की गई है।इस संबंध में केंद्र सरकार के अंडर सेक्रेटरी संजीव कुमार ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर डॉ. एम. तमिलवनन को तुरंत कार्यमुक्त करने को कहा था,ताकि वे केंद्र में अपना नया कार्यभार ग्रहण कर सकें।

error: Content is protected !!