Jharkhand:राज्य सरकार ने त्योहारों को देखते हुए ताजा दिशा-निर्देश जारी,नहीं निकलेगें कोई जुलूस,अपने-अपने घरों में अपनों के बीच ही होली मनाएं

राँची।झारखण्ड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने शुक्रवार को कई कड़े फैसले लिए। सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आलोक में अगले आदेश तक तमाम जलसा-जुलूस पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने त्योहारों को देखते हुए ताजा दिशा-निर्देश जारी किया है।

राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर होली, सरहुल, शब-ए-बरात, नवरात्र, रामनवमी व ईस्टर नहीं मनाया जाएगा।

लोग अपने-अपने घरों में अपनों के बीच ही होली मनाएं।

सभी तरह के जुलूस प्रतिबंधित हैं।
सरहुल व रामनवमी में जुलूस नहीं निकलेगा।

कंटेंनमेंट जोन के बाहर अन्य सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी।

पूर्व में जिन गतिविधियों को चलने के लिए अनुमति दी गई थी, वह कंटेंनमेंट जोन के बाहर चलती रहेंगी।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान राजनीतिक भीड़भाड़ के लिए वही दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जो गत वर्ष बेरमो व दुमका उपचुनाव के वक्त जारी किया गया था। यहां भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से लगाई गई तमाम बंदिशें लागू रहेंगी।