दुर्गा पूजा के मद्देनजर मुख्यालय ने जारी किया आदेश,झारखण्ड में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द…

 

राँची।झारखण्ड में दुर्गा पूजा महापर्व के मद्देनजर राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।आठ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सभी पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल रहेंगी। इस मामले में मंगलवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर आईजी अभियान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हुई है।राज्य में बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा के पंडाल लगते हैं।और भारी संख्या श्रद्धालु पूजा में शामिल होते हैं।दौरान भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों और पंडालों में रहती है। दुर्गा पूजा पूर्व पर शांति व्यवस्था को कायम रखने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे, इसके चलते राज्य के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।जारी आदेश में यह भी कहा गया हैं कि इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कार्यालय में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को तैयारी की स्थिति में रखा जाए।विशेष परिस्थिति में संबंधित एसपी, डीआईजी और आईजी के द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जायेगा।