स्कूल में पार्टनरशिप के नाम पर 7 लाख की ठगी,गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज
राँची।राजधानी राँची के शिव मंदिर कांके रोड निवासी त्रिभुवन नाथ पाठक ने गोंदा थाने में स्कूल में पार्टनर बनने के नाम पर 7 लाख रुपए ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मुन्नी देवी और उनकी पुत्री प्रियांशी सौरव ने उनके बेटे सूर्यकांत पाठक से धोखाधड़ी कर डीएवी ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल व पूर्व में किड्स फ्लाई स्कूल में पार्टनर बनने के नाम पर सात लाख की ठगी की। उनके बेटे ने सभी पैसे गूगल पे और उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए। जब उनके बेटे ने अपने पैसे वापस करने का आग्रह किया तो उन लोग ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। अब आरोपियों द्वारा उनके बेटे को धमकी दी जा रही है कि तुम्हारा पैसा नहीं लौटाएंगे। अगर दबाव डालोगे तो तुम्हारे परिवार को झूठे केस में फंसा देंगे। गोंदा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रवि ठाकुर ने कहा कि मामले में मुन्नी देवी, प्रियांशी सौरव, आरोही कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है।