Ranchi:मदद करने के नाम पर युवक ने एटीएम बदल निकाले 62 हजार

राँची।साइबर अपराधियों ने पिस्का मोड़ में ही हेसल सरना टोली निवासी बंधु उरांव (29) से मदद करने के बहाने उनका एटीएम बदल 62 हजार रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में बंधु उरांव ने सुखदेव नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे पिस्का मोड़ स्थित एटीएम में पैसा निकालने गए थे। लेकिन उनका पैसा नहीं निकला। एक अनजान व्यक्ति एटीएम में मदद करने आया और धोखाधड़ी से मदद के बहाने उनका एटीएम बदल लिया और एक घंटे के बाद 62 हजार रुपए की निकासी कर ली। इसके बाद बंधु उरांव ने एटीएम ब्लॉक कराया और मामला दर्ज कराया।

error: Content is protected !!