Ranchi: नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपए ठगा,ठग ने खुद को जज का पीए बताया था,चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज…

राँची। खुद को जज का पीए बता नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए ठगी का मामला चुटिया थाना में दर्ज हुआ है। ठगी का मामला हजारीबाग के इचाक निवासी विकास कुमार ने गया बिहार के रहने वाले अमित शंकर के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ठगी के शिकार विकास कुमार राँची स्थित होटल न्यू राज प्रेसिडेंसी में ऑफिस स्टॉफ के पद पर है। काम के दौरान ही उन्हें एक ग्राहक अमित शंकर जो गया बिहार का रहने वाला है उससे मुलाकात हुई। वह जब भी राँची आता था होटल युवराज में ठहरता था। जान पहचान होने के बाद बातचीत के क्रम में उसने बताया कि वह हाईकोर्ट में काम करता है। इसी क्रम में विकास कुमार ने अमित शंकर को बताया कि उसने भी कोर्ट में नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया था। लेकिन फाइनल सेलेक्शन नहीं हुआ।

पहले झांसे में लिया फिर ठगना शुरू किया रुपए

आरोपी अमित शंकर ने विकास कुमार से पूछा कि कोर्ट में नौकरी के लिए तुम्हारा इंटरव्यू किसने लिया था। उसने बताया तो अमित शंकर ने कहा कि वह उसी जज साहब का पीए है जिसने उसका इंटरव्यू लिया था। फिर झांसे में लेकर उसने कहा कि पैसा दीजिए, मैं आपका काम करा दूंगा। नौकरी की लालच में विकास कुमार उसकी बातों में आ गया। पहले उसने 49 हजार रुपए लिए। फिर 25 हजार रुपए। इसके बाद उसने धीरे धीरे कई बार में कभी 20 हजार, कभी 15 हजार कभी 11 हजार राशि ली। इस तरह उसने कुल दो लाख रुपए विकास कुमार से ऐठ लिए। लेकिन पैसे लेने के बाद ना ही उसने नौकरी लगवाई और ना ही उसके पैसे वापस किए। पुलिस अमित शंकर के विरुद्ध भादवि की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!