मधु राय हत्याकांड में आठ दिन बाद भी नामकुम पुलिस के हाथ खाली….अबतक नहीं हो पायी अपराधियों की गिरफ्तारी…केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात…

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत कवाली रिंगरोड में हुई दिनदहाड़े हुए लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय कि हत्या के आठ दिन बीत चुके हैं। आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अबतक हत्यारों को पकड़ने में नाकामयाब है।आठ दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।बीते रविवार को मधु राय की हत्या हुई थी।लेकिन आजतक पुलिस ये भी पता नहीं कर पाई है कि आखिर हत्या किसने कराई और शूटर कौन थे।पुलिस की जांच अबतक जारी है।

इधर रविवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह राँची सांसद संजय सेठ ने मधु राय के परिजनों से मुलाकात की।उन्होंने घटना एवं अबतक पुलिस की कार्यवाई की जानकारी ली।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ठप्प हो गया है।अपराधियों का मनोबल बढ़ चुका है।आएं दिन हत्या, नक्सली,दुष्कर्म,छेड़खानी की घटनाएं घट रही है। प्रखंड,अंचल, थाने भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके हैं।

अबतक आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ

मामले में मृतक मधु राय के बड़े बेटे के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।एसएसपी ने मामले का उद्भेदन के लिए डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था।जांच के क्रम में पुलिस ने शक के आधार पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत एवं बुलाकर पूछताछ की परंतु अबतक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है।बता दें घटना के दिन पुलिस ने दावा किया था कि घटना का उद्भेदन 24 घन्टे में कर लिया जाएगा।लेकिन 24 घन्टे तो दूर आठ दिनों में भी नहीं कर पायी है।

फिल्मी अंदाज में हुई थी मधु राय की हत्या

गौरतलब है कि 15 दिसंबर की दोपहर अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में मधु राय की हत्या कर दी थी। अपराधियों ने मधु राय के कमर के नीचे, पीठ एवं सर में आठ गोली मारी थी।मधु राय उनिडीह स्थित घर से पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जाने के लिए निकले थे।जहां जमीन विवाद को लेकर एक मीटिंग बुलाई गई थी। घर से निकलने के बाद रिंगरोड के कवाली ब्रिज के समीप मधु राय की हत्या कर दी गई थी।घटना के बाद गठित एसआईटी विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।जांच के क्रम में पुलिस पश्चिम बंगाल भी गई थी परंतु लाभ नहीं हुआ।

error: Content is protected !!