लातेहार:भीषण कार दुर्घटना में सांसद महुआ माझी घायल,परिवार के साथ महाकुंभ से राँची लौट रही थीं..

राँची/लातेहार। झारखण्ड के लातेहार जिले में एक भीषण कार दुर्घटना हुई,जिसमें जेएमएम के राज्यसभा सांसद महुआ मांझी गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह घटना लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 पर खुशबू ढाबा के समीप हुई, जब उनकी कार एक खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में सांसद महुआ मांझी (उम्र 65 वर्ष), उनके पुत्र सोमबीत मांझी (42 वर्ष), बहु कृति श्री वास्तव मांझी (36 वर्ष) और चालक भूपेंद्र बासकी घायल हुए हैं।सांसद महुआ मांझी की हालत गंभीर बताई जा रही है।दुर्घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लातेहार ले जाया गया। वहां चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार भगत ने सांसद महुआ मांझी को बाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर होने का पता लगाया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए राँची रेफर किया।राँची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांसद के पुत्र सोमबीत मांझी ने बताया कि उनका परिवार महाकुंभ से स्नान करके लौट रहा था। कार चलाते समय नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई, जिससे कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई।बताया जाता है कार खुद सांसद के बेटे चला रहे थे।

मिली जानकारी अनुसार,सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एंबुलेंस उपलब्ध कराने में देरी को लेकर सांसद के पुत्र ने प्रबंधक पर सवाल उठाए थे। अंततः लातेहार थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े की मदद से एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई और सभी घायलों को राँची रिम्स भेजा गया।इधर सांसद का इलाज चल रहा है।सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर उनसे समर्थक अस्पताल पहुँचे हैं।

error: Content is protected !!