रामगढ़ में अपराधियों का तांडव, कोलियरी में घुसकर की आगजनी और फायरिंग

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका कोलियरी में अपराधियों ने तांडव मचाया है। यहां अपराधियों ने फायरिंग की और ट्रक में आग लगा दी।रविवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जाता है कि सिरका कॉलोनी में शनिवार रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया है।कोलियरी के अंदर घुसकर खड़ी हाइवा में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।इससे पहले अपराधियों ने ट्रक को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग की।इस घटना को अंजाम देने के बाद हेलमेट पहने दोनों अपराधी दौड़कर गेट से बाहर निकल बाइक से फरार हो गए।आपको बता दें कि 24 घंटे सिरका कोलियरी से हाइवा के माध्यम से कोयला सौंदा साइडिंग भेजा जाता है।

वहीं,सिरका कोलियरी के गेट पर लगे सीसीटीवी में दोनों संदिग्धों की तस्वीर कैद हो गई है।जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि हेलमेट पहने हुए दो अपराधी तेजी से अंदर की ओर जाते हैं और फिर दौड़कर बाहर निकलते हुए उनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है।जिसमें दिख रहा है कि आवाज होने के बाद सिक्योरिटी गेट पर मौजूद सिक्योरिटी कर्मी भी आवाज होने के बाद दौड़कर घटनास्थल की ओर जाते हुए दिखा।

इस घटना की जानकारी के बाद रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का मुआयना किया है। सीसीटीवी के फुटेज को देखा और सीसीटीवी में कैद दोनों अपराधियों की तस्वीर को विभिन्न थानों में भेजा गया ताकि अपराधियों की शिनाख्त हो पाए। इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर देर रात पहुंचे थे दो खोखा बरामद किया गया है। सीसीटीवी में कैद अपराधियों की तस्वीर से अपराधियों के शिनाख्त करने की प्रयास किया जा रहा है, जल्दी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

इधर आशंका जताया जा रहा है कि राहुल दुबे गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है।राहुल दुबे गैंग ने रंगदारी वसूलने के लिए घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।आखिर किस गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है।

error: Content is protected !!