#JHARKHAND:साहेबगंज जिले में अंधविश्वास में एक महिला की हत्या,सिर काटकर सिर लेकर थाना पहुंच गया आरोपी…

साहेबगंज।झारखण्ड के एक थाना में उस समय खलबली मच गई जब एक महिला का सिर लेकर एक बुजुर्ग पहुँच गया।साहिबगंज जिले में एक महिला की हत्या कर उसका कटा हुआ सिर लेकर बुजुर्ग व्यक्ति थाना पहुंच गया।यह घटना मंगलवार की देर रात राधानगर थाना क्षेत्र में हुई। थाना में सिर लेकर पहुंचे व्यक्ति से पुलिसकर्मियों ने जब पूछा तो बुजुर्ग व्यक्ति सकल टुडू ने कहा-मैंने अपने बेटे की हत्या का बदला लिया है।इस महिला ने जादू-टोना कर मेरे बेटे को मार दिया था।इसलिए मैं भी इसको मार दिया।इस घटना के बाद पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया.और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के मेहंदीपुर गांव के 25 वर्षीय युवक स्वाधीन टुडू की दो दिन पूर्व माैत हो गई थी।बताया जा रहा है की गांव में यह अफवाह फैल गई कि 60 वर्षीय महिला मतलू चाैड़े ने जादू-टोना किया है।जादू-टोने से ही युवक की माैत हो गई।इसके बाद युवक का पिता सकल टुडू ने बेटे की माैत का बदला लेने का सोच लिया।मंगलवार की रात उसने महिला मतलू की गर्दन काट कर हत्या कर दी।इसके बाद रात करीब 11 बजे हाथ में सिर लेकर राधानगर थाना पहुंच गया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ये पता लगा रही है कौन कौन अफवाह फैलाकर बुजुर्ग व्यक्ति को उकसाया है।

error: Content is protected !!