Jharkhand:जमशेदपुर में दामाद ने ससुर की रॉड से मारकर हत्या कर दी,पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार कर लिया है,आगे की कार्यवाही जारी है।

जमशेदपुर।जमशेदपुर के जुगसलाई के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से रिक्शा पर लेटा हुआ एक व्यक्ति की लहूलुहान हालात में शव बरामद किया है।उक्त व्यक्ति की पहचान जुगसलाई बजरंग टेकरी रोड निवासी 55 वर्षीय दीना बेहरा के रूप में हुई।पुलिस ने बताया कि बीती रात को बजरंग टेकरी स्थित उक्त व्यक्ति के घर पर ही रोहित कुमार नामक दामाद आया था।रात को ही उसका दामाद के साथ कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद मारपीट तक पहुंच गई।वहीं दामाद रोहित ने घर मे ही रखे हुए एक रॉड को उठाया और अपने ससुर के सिर पर ही दे मारा, जिसके बाद ससुर लहूलुहान हालात में घर से भागा और सीधे चौक बाजार में लगे अपने ठेले पर आकर सो गया।बताया जा रहा है अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

मृतक व्यक्ति चौक बाजार जुगसलाई से ही ठेला पर दुकानदार का माल लाना और ले जाना करता था।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दामाद रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त रॉड भी बरामद कर लिया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के अन्य लोगो से भी पूछताछ कर रही हैं. उक्त व्यक्ति के बारे में यह कहा जाता है कि जुगसलाई चौक बाजार में ही वह सोता था।रात को चूंकि वह अकेले खून बहते में ठेले पर सो गया इस कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया जिससे काफी रक्तस्राव हो गया जिस कारण उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!