Jharkhand:दुमका में डांस ग्रुप चलाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी है..
दुमका।जमीन खरीद बिक्री करने की बात कह कर घर से निकले युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।स्थानीय लोगों की सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी ओपी के समीप चांदोपानी गांव की झाड़ियों के समीप से युवक का शव बरामद किया गया। मृतक मंगल चालक उर्फ मृणाल चालक (26 वर्ष) नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मोचीपाड़ा मोहल्ले का रहने वाला था।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।मृतक के पिता कृष्णा चालक व बड़ा भाई अमर चालक ने बताया कि वह तीन-चार दिन पहले अपनी मौसी के घर से लौटा था. वह बक्शीबांध मुहल्ला में अपने दोस्तों के साथ डॉलर डांस ग्रुप चलाता था।मंगल अपने ग्रुप का एक अच्छा डांसर था। पिता कृष्णा चालक ने बताया कि वह गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे घर से निकला था।वह कह रहा था कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करेगा।घर से जाने के बाद दो-तीन बार मोबाइल से उसके साथ बात भी हुई थी. देर शाम तक घर नही लौटने पर उसकी खोजबीन की जा रही थी।
आज शुक्रवार की सुबह किसी से घटना की सूचना मिली।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।वहीं घटनास्थल को देखकर प्रतीत होता है कि घटना के वक्त घटनास्थल पर दो से अधिक लोग मौजूद थे।उक्त स्थल से तीन बोतल पानी पाया गया है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।उनलोगों को मंगल भली भांति जानता था या उनलोगों के कहने पर ही मंगल शहर से दूर सुनसान जगह पर गया था।घटनास्थल से मंगल का टोपी, बैग बरामद किया गया, लेकिन घटनास्थल से उसका मोबाइल गायब था. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या से जुड़े साक्ष्य को छुपाने के लिए अपराधी मोबाइल को अपने साथ ले गये. मृतक के बड़े भाई अमर चालक के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. दिग्घी ओपी प्रभारी सुजीत कुमार उरांव ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।