धनबाद:जज उत्तम आनंद मौत मामले में सीबीआई ने जेल में बन्द दोनों आरोपी को 6 दिनों के लिए रिमांड में लिया
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में चर्चित जिला एवं संत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की माैत मामले की जांच कर रहे सीबीआई के स्पेशल सेल ने मंगलवार को अदालत में आवेदन देकर दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा को छह दिनों के पुलिस हिरासत में लिया है।इसके पूर्व मंगलवार दोनों को इस मामले में रिमांड किया गया। जिसके बाद कांड के अनुसंधानकर्ता ने अदालत में आवेदन देकर ऑटो चोरी के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में दोनों से पूछताछ के लिए छह दिनों की हिरासत की मांग की थी।इस सम्बंध में सीबीआई ने अदालत को बताया कि पूछताछ में इस मामले में शामिल षड्यंत्रकारी का पता लगने की संभावना है।अदालत ने दोनों आरोपियों को 6 दिनों के सीबीआई हिरासत में देने का आदेश दिया है।इसके पूर्व हत्या के लिए दर्ज प्राथमिकी मैं भी सीबीआई दोनों आरोपी को पूर्व में हिरासत ले चुकी है और पूछताछ कर चुके हैं इतना ही नहीं,गिरफ्तार दोनों आरोपियों का सीबीआई की टीम ने नार्को सहित अन्य टेस्ट भी करा चुकी है ।कोर्ट के आदेश पर सीबीआई 16 अगस्त को दोनों आरोपियों को गुजरात ले गई थी।नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने के बाद सीबीआई की टीम ने 4 सितंबर को दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कोर्ट में पेश कर दिया था। फिलवक्त दोनों न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल में बंद है ।बता दें जज उत्तम आनंद की माैत 28 जुलाई की सुबह हुई थी। वह घर से सुबह की सैर पर निकले थे। धनबाद के रणधीर वर्मा चाैक पर 5: 8 मिनट पर एक ऑटो ने धक्का मार दिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि यह हादसा नहीं है। जज को जानबूझकर धक्का मारा गया। इस घटना को सुप्रीम कोर्ट और झारखण्ड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया। झारखण्ड सरकार की अनुशंसा पर मामले की जांच की जिम्मेवारी सीबीआइ को साैंप दी गई।पहले झारखण्ड सरकार द्वारा गठित एसआइटी ने मामले की जांच की। इसके बाद सीबीआइ जांच कर रही है।