चतरा में भीषण सड़क दुर्घटना:तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरायी, एक ही परिवार के 3 महिलाओं की मौत,एक कि शादी पांच दिन पहले हुई थी..6 घायल
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के इटखोरी मुख्य पथ स्थित गंधरिया बहेरा कोचा के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकरायी।इससे वाहन में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया। सड़क हादसे की की सूचना सदर पुलिस को दी गयी।सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार,इटखोरी के माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस लमटा लौट रहे थे।इस दौरान दुर्घटना घटी।मृतकों में लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा निवासी अमरदीप प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी (23 वर्ष), बहन पिंकी कुमारी (30 वर्ष) और माँ विमला देवी (60 वर्ष) शामिल हैं। घायलों में अमरदीप के दामाद रश्मिकांत साहु, बेटी प्रिया देवी, प्रियंका कुमारी, बेटा राहुल प्रसाद, भतीजी माननी कुमारी, नतनी रिमझिम कुमारी शामिल हैं। घटना के बाद काफी संख्या में गंधरिया गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल भेजने में मदद की।
प्रीति कुमारी की शादी 20 अप्रैल को ओडिशा के रायबोला सुंदरगढ़ निवासी होमगार्ड जवान रश्मिकांत साहु के साथ हुई थी। शादी के बाद बहरोता में लमटा आये थे।गांव में अन्य रस्म पूरा होने के बाद पूजा-अर्चना करने के लिए मां भद्रकाली मंदिर आए थे।पूजा कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई। सड़क हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। घटनास्थल चीत्कार से गूंज उठा।