नाली का पानी बहाने के विवाद में पड़ोसी ने महिला की तलवार से गर्दन का’टकर ह’त्या,पति घायल… आरोपी ने पुलिस के समक्ष किया सरेंडर…
दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र के केवटपाड़ा में नाली का पानी बहाने को लेकर हुए हुए विवाद में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर तलवार से हमला किया।जिसमें एक महिला की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई।जबकि मृतका के पति गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां हत्यारे ने खुद आत्मसमर्पण कर दिया।यह मामला दुमका नगर थाना स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पीछे बसे केंवटपाड़ा मोहल्ले का है।यहां मनोज कुमार सिंह जो सरैयाहाट प्रखंड में सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं। वे अपनी पत्नी विमला देवी (50 वर्ष) और पुत्री जूही कुमारी के साथ रहते हैं।वहीं उनके घर के ठीक सामने हजारीबाग में पदस्थापित एएसआई लालचंद साह का परिवार रहता है।दोनों पड़ोसियों के बीच नाली का पानी और कचरा फेंकने को लेकर आए थे विवाद होते रहता था।
मिली जानकारी के अनुसार,बुधवार की देर शाम विमला सिंह ने इस बात का विरोध किया कि सामने वाले पड़ोसी ने गंदा पानी क्यों सड़क पर बहाया।इसी बीच दूसरे पक्ष से एएसआई लालचंद साह का पुत्र फूलचंद साह उर्फ छोटू ( उम्र लगभग 25 वर्ष ) काफी गुस्सा हो गया और वह तुरंत घर से तलवार निकाल लाया। इसी बीच महिला का पति भी बाजार से आ गया।युवक छोटू तलवार से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। जिसमें महिला का सर धड़ से अलग हो गया। जबकि शिक्षक मनोज कुमार सिंह का हाथ कट गया है।
इस लड़ाई – झगड़ा, तलवारबाजी और हो हल्ला सुनकर अगल-बगल के पड़ोसी भी जुट गए और उन्होंने तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस फौरन मौके पर पहुंची तो हत्यारे छोटू ने तलवार के साथ अपने को पुलिस को सौंप दिया।उसने बताया कि गुस्से में हमने इस घटना को अंजाम दिया है।
घटना के वक्त मृतक की पुत्री जूही कुमारी जो B.Ed करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है, वह घर के अंदर ही थी।बाद में अन्य पड़ोसियों ने उसे सहारा दिया और तत्काल वहां से अपने घर ले गए।पुत्री जूही कुमारी ने बताया कि मां-पिताजी के साथ अक्सर सामने वाला पड़ोसी गंदा पानी और कचरा फेंकने के विषय पर विवाद करते रहता था. आज भी यही घटना घटी मृतका की पुत्री काफी डरी सहमी हुई है.
इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि नाली के पानी बहाने को लेकर विवाद में एक महिला का सर धड़ से अलग कर दिया है।घटना में उसके पति भी घायल हैं.जिन्हें इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है।उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिस के कब्जे में है।वहीं घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।