बाइक की टक्कर में बच्ची गिरी सड़क पर, ट्रैक्टर ने कुचला…हादसे में मासूम ने की दर्दनाक मौत,चार लोग घायल


 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में मेदिनीनगर-पांकी मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बसौरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 6 वर्षीय अंजनी कुमारी की मौत हो गई।पहली बाइक पर भलमंडा निवासी अमित कुमार (30) अपनी पत्नी सुनीता देवी (25) और बेटी अंजनी के साथ सवार थे। दूसरी बाइक पर जोगेन्द्र साव (35) और बबन साव (32) यात्रा कर रहे थे। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दोनों बाइक की टक्कर हो गई।जिससे बच्ची सड़क पर गिर गई और उसी रास्ते से गुजर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची के माता-पिता समेत चार लोग घायल हुए। सभी घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घायलों का बयान लेकर मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!