24 घंटे में एसएसपी ने बदले आदेश:एक थानेदार ने अपनी पहुँच से बदली रुकवायी तो दूसरे थानेदार की पहुँच धरे का धरे रह गया….!
राँची।राजधानी राँची में एसएसपी को 24 घंटे के अंदर ही बदलना पड़ा ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश।दरअसल,23 फरवरी (रविवार) को एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने राँची जिले में चार इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अफसरों का तबादला किया था। 24 घंटे के अंदर ही इस आदेश में संशोधन करते हुए दो इंस्पेक्टर की पोस्टिंग में बदलाव किया गया है। जिसमें सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार का तबादला रोकना पड़ा और नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद को हटाना पड़ा।
बता दें कि कल (23 फरवरी) के जारी आदेश के मुताबिक इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को सदर थाना से स्थानांतरित कर डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया था।वहीं सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत सिन्हा को बनाया था। लेकिन नए आदेश के बाद कुलदीप कुमार को फिर से सदर थाना प्रभारी के पद पर बरकरार रखा गया है।वहीं रंजीत सिन्हा को टाटीसिल्वे थाना प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार को नामकुम थाना प्रभारी बनाया गया और नामकुम थाना प्रभारी के पद पर तैनात ब्रह्मदेव प्रसाद को पुलिस लाइन भेज दिया गया है।इधर इंस्पेक्टर दीपिका प्रसाद को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है।दीपिका प्रसाद ने डोरंडा थाना में,रंजीत सिन्हा ने टाटीसिलवे थाना में और मनोज कुमार ने नामकुम थाना में सोमवार को योगदान दे दिए हैं।
बड़े साहब का नाम लेकर धौंस दिखाने वाले थानेदार की हवा निकल गई….!
सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक थानेदार की बदली होते ही देर रात से जुगाड़ में लग गए थे।किसी तरह तबादला रुक जाए, देर रात से लेकर सुबह तक जुगाड़ जुगाड़ में लगे रहे।जिस बड़े साहब का नाम लेकर अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी में धौंस दिखा रहे थे।वहां भी पहुँच पैरवी लगाया ,लेकिन पहुँच पैरवी काम नहीं आया।वहां से निराशा ही हाथ लगी।फिर दूसरे जगह भी हाथ पैर मारे लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।अंत में थाने से बोरिया विस्तर समेटने में ही भलाई समझे।इधर थानेदार की पहुँच पैरवी की भनक लगते ही नए थानेदार ने आनन फानन में थाने में जाकर पद संभाल लिए।अब पुराने थानेदार की बोलती बंद हो गई है।दूसरी जुगाड़ में लगे हैं शायद कोई और थाना मिल जाए।
ट्रांसफर रुकवाने में कायम हो गए थानेदार..!
इधर दूसरे थानेदार की कहानी अलग निकली।सूत्रों की माने तो ट्रांसफर की लिस्ट देखते ही थानेदार अपने इलाके में पहुँच वाले शख्स के पास पहुँच गए।अब पहुँच वाले शख्स के पास पहुँचा तो कैसे निराश होंगे।पहुँच वाले शख्श ने अपनी पहुँच का पावर दिखाया और थानेदार के ट्रांसफर का आदेश रातों रात बदल गया।
सूत्रों के अनुसार अभी औऱ भी शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई थानेदार पर गाज गिर सकती है।काम नहीं करने वाले थानेदारों की अब खेर नहीं।एसएसपी का सख्त रवैये से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कम्प मचा है।अब आगे देखना है किस किस थानेदार पर गाज गिरेगी।