राँची: तुपुदाना क्षेत्र में चल रहा है अवैध उत्खन,खान निरीक्षक ने 23 के विरुद्ध दर्ज कराई धुर्वा थाना में प्राथमिकी

— तुपुदाना क्षेत्र के हजाम, बेरमाद और बालसिरिंग क्षेत्र में पत्थर का हो रहा लंबे समय से अवैध उत्खनन, बिना परमिट के ही लाखों के पत्थर काट अभियुक्तों ने बेच डाला

राँची।तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हजाम, बेरमाद और बालसिरिंग क्षेत्र में पत्थर का अवैध उत्खनन लंबे समय से चल रहा है। पत्थर उत्खनन करने वाले माफियाओं ने लाखों के पत्थर अवैध रूप से काट कर बेच िदया। अवैध उत्खनन करने वाले 23 के विरुद्ध खान निरीक्षक राँची सुबोध कुमार सिंह ने 28 जुलाई को धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें चार महिलाएं भी है। जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें मंगरू उरांव, संजय तिर्की, चंदेश्वरी देवी, नीलम किस्पोट्टा, कमला देवी, कृष्ण मोहन प्रजापति, धनश्याम प्रसाद, शिव नारायण सिंह, अरविंद कुमार, केशव कुमार, अनिल वर्मा, रिक्की साहू, महेश साहू, अर्जुन सिंह, सोनू सिंह, राधे श्याम केशरी, सागर, गणेश, सुरेश, शंभू सिंह, प्रकाश चौधरी और मुन्ना सिंह शामिल है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त लोगो द्वारा खनिज का उत्खनन, भंडारण और परिवहन बिना किसी खनन परमिट के किया जा रहा था।

35 हजार सीएफटी से अधिक पत्थर उत्खनन कर बेचा

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि इनके द्वारा 31 हजार सीएफटी पत्थर खनन कर बेच दिया गया। वहीं 7000 सीएफटी बालू का अवैध रूप से भंडारण कर इन लोगो ने बेच दिया। खनन विभाग की ओर से इनके विरुद्ध खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4, 21, भादवि की धारा 414 और झारखंड लघु खनिज समुदाय नियमावली 2004 की धारा 54 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक टर्बो के डाला में 120 सीएफटी चिप्स आता है। जिसे वर्तमान में 9000 रुपए में बेचा जा रहा है। इस तरह इन लोगो ने करीब 50 लाख रुपए मूल्य के चिप्स व बालू अवैध रूप से बेच दिए।

error: Content is protected !!