पति का आरोप,BMP में नौकरी लगते बेवफा हो गई पत्नी, SSP से बोला पति…पत्नी दिला दें,पत्नी बोली नहीं रहना है साथ

 

डेस्क टीम:गया।पत्नी को अच्छी नौकरी मिलते ही अपने पति को छोड़ देने का एक मामला सामने आया है। यह उत्तरप्रदेश की एसडीएम मौर्या की कहानी की तरह है। कई बार ऐसा देखने और सुनने को मिला है कि पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर नौकरी लगवाई और जॉब में जाते ही बीवी किसी और की हो गई। एक ऐसा ही मामला बिहार के गया से आया है। बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमएपी) में तैनात एक युवती के पति ने एसएसपी से गुहार लगाकर गंभीर आरोप लगाया है।

यह मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है। पति मिथिलेश कुमार ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। मामला गया एसएसपी आशीष भारती तक पहुंचा है। शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के भुजौल गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार ने एसएसपी आशीष भारती से न्याय दिलाने की फरियाद की है।मिथिलेश कुमार ने कहा है कि मेहनत मजदूरी करके पढा-लिखाकर पत्नी प्रीति कुमारी को बिहार पुलिस में नौकरी लगवाई और अब नौकरी लगते ही बेवफाई कर रही है। बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवा शुरू करने के साथ अलग रहने का फैसला ले लिया है।

मिथिलेश कुमार ने बताया कि झारखण्ड के हंटरगंज की रहने वाली प्रीति कुमारी से वर्ष 2017 में मेरी शादी हुई थी। हमदोनों से एक 6 साल का बच्चा भी है। शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था।इस बीच 2021 में उसकी पत्नी बोधगया बीएमपी में नौकरी लगने के बाद उससे दूर होने लगी और अब उसका न फोन उठाती है और ना मिलना चाहती है। इस मामले में पति मिथिलेश कुमार ने एसएसपी को आवेदन देकर मिला देने की गुहार लगाई है। उसका कहना कि उसकी पत्नी उसके पास नहीं आ रही है। वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है। प्रीति कुमारी फिलहाल बीएमपी बोधगया में पोस्टेड है।

इस संबंध में बोधगया बीएमपी में तैनात महिला सिपाही प्रीति कुमारी का कहना है कि पति से तंग आकर दूर रहना चाहती हूं। एटीएम कार्ड को हमसे छीनकर पैसे की निकासी कर लेता था। दहेज के लिए भी हमे टॉर्चर किया जाता रहा। विभाग को भी इसकी लिखित शिकायत देकर अवगत करा चुकी हूं। अब हम इनके साथ नहीं रहना चाहती हूं।

error: Content is protected !!