पत्नी की हत्या करने के बाद भाग रहे पति की सड़क दुर्घटना में मौत

भावनगर। गुजरात के भावनगर जनपद के रंगहोला गांव में पारिवारिक कलह को लेकर अपनी पत्नी को चाकू मारने के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। खबर के अनुसार, मंगलवार की रात अनिल जैन ने पत्नी मोनिका जैन को चाकू मार दिया, जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दंपति के पड़ोसी शिकायतकर्ता हितेश दवे ने कहा कि ओंकार इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिक्षिका मोनिका को उसके पति ने बहस के दौरान चाकू मार दिया था।

मोनिका के सिर, हाथ और सीने में धारदार हथियार से वार करने के बाद अनिल ने भागने की कोशिश की, लेकिन घटनास्थल से महज एक किमी दूर एक हादसे में उसकी मौत हो गई। मोनिका को पहले सीहोर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे भावनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बुधवार की दोपहर करीब 1.30 बजे रंगहोला गांव के टेलीफोन एक्सचेंज के पास सड़क पर शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। जांच के दौरान पता चला कि सड़क हादसे में मरने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि अनिल जैन था।

error: Content is protected !!