पुलिस के हत्थे चढ़ा पत्नी की हत्या का आरोपी पति…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रंजीत कुमार यादव (27) को उंटारी रोड रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। वह अपने एक साल के बच्चे के साथ भागने की फिराक में था।पुलिस पूछताछ में रंजीत ने बताया कि उसकी पत्नी रिंकी देवी (25) चाचा ससुर से जमीन बंटवारे के लिए लगातार दबाव बना रही थी। मंगलवार की रात जब वह नशे में घर पहुंचा, तो पत्नी ने फिर जमीन बंटवारे की बात छेड़ दी। इस पर गुस्से में आकर रंजीत ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने एक साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली कि रंजीत उंटारी रोड रेलवे स्टेशन पर है। थाना प्रभारी ने दलबल के साथ वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।रंजीत की शादी दो साल पहले छतरपुर के लठैया के पास तरीपर गांव में हुई थी। बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना लहरबंजारी के सिरहा टोले में हुई थी।

error: Content is protected !!