देह-व्यापार के शक में होटल‎ में छापा….महिला मैनेजर समेत 7 गिरफ्तार‎, इनमें दो बाहर की लड़कियां पकड़ाईं

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग पुलिस ने शहर में और‎ हाइवे के किनारे संचालित कई‎ होटलों में चल रहे देह व्यापार के ‎‎कारोबार के विरुद्ध बुधवार की रात ‎‎बड़ी कार्रवाई की है। इसमें बतौर ‎‎मजिस्ट्रेट सदर सीओ मयंक भूषण,सदर एसडीपीओ अमित आनंद‎और मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ‎‎कि टीम शामिल थी। इस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चानो के समीप राँची-पटना हाइवे के किनारे संचालित द किंग रिसोर्ट होटल में छापा मारा।

इस होटल में जब टीम की छापामारी हुई तो महिला मैनेजर समेत 7 लोग गिरफ्तार हुए। इसमें चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। इनमें एक महिला मैनेजर और दो बाहर की लड़कियां थीं। आरोप है कि होटल में बतौर मैनेजर के रूप में कार्यरत एक महिला ही महिलाओं के आबरु का सौदा कराती रही थी।

छापेमारी के दौरान होटल का मालिक अमित फरार हो गया। जबकि ग्राहकों में रामगढ़ जिले का भुरकुंडा निवासी 25 वर्षीय सोहेल खान, भुरकुंडा सौंदाडीह निवासी 30 वर्षीय गौतम कुमार, हजारीबाग के बरही रेलवे कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय विक्की सिंह, चौपारण थाना क्षेत्र के बंधगोवा निवासी 26 वर्षीय त्रिभुवन प्रसाद और एक महिला मैनेजर एवं दो युवतियां पकड़ी गईं। बताया गया कि पकड़ी गई युवतियां बाहर की रहने वाली हैं।

error: Content is protected !!