चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना, चालक और खलासी की दर्दनाक मौत…

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी के क्षतिग्रस्त हिस्से में फसे छत-विक्षत शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

यह रामगढ़ और राँची जिले को जोड़ने वाली चुट्टूपालू घाटी है। इस 6 किलोमीटर की घाटी में राँची जिले का ओरमांझी थाना व रामगढ़ थाना क्षेत्र आता है इस घाटी को जिले के लोग मौत की घाटी के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि इस घाटी में लगातार सड़क हादसा होता रहता है। जिसमें लोग घायल भी होते हैं और जान भी जाती है साथ ही संपत्तियों का भी नुकसान होता है।

जानकारी के अनुसार चुट्टूपालू घाटी में रराँची की ओर से आ रहा सरिया लदा ट्रेलर अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे करीब 20 फीट खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण और दर्दनाक था कि चालक और खलासी को मौका ही नहीं मिला कि वह अपनी जान बचा सके या फिर गाड़ी को संभाल पाए।

घटना के बाद जानकारी मिलने पर रामगढ़ थाना की पेट्रोलिंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर के केबिन में फसे ड्राइवर और खलासी के शव को हाइड्रा और क्रेन की मदद से निकाला। हालांकि दुर्घटना के कारण शव भी काफी क्षत विक्षत हो गये थे।

घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली कि एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रेलर सड़क के किनारे लगभग 20 फीट खाई में गिरा हुआ है और इसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका दिख रही थी और जब पूरी तरह क्रेन के माध्यम से हटाया गया तो ड्राइवर और खलासी का शव मिला।दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।