कोरोना त्रासदी के बीच आसाम में भूकंप के तेज झटके, गुवाहाटी में भारी नुकसान
असम में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटकों के बाद कई इलाकों से खौफनाक तस्वीरें आने लगी हैं। गुवाहाटी और तेजपुर में कई इमारतों में दरारें पड़ गई हैं। असम में एक के बाद 5 बार झटके महसूस किए गए हालांकि अभी तक किसी भी मौत की जानकारी नहीं आई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि 5 स्टार होटल की दीवारें और सीलिंग तक टूटने लगी। वहीं एक जगह धान के खेत से पानी की धारा फूट पड़ी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम सर्बानंद सोनोवाल से बात कर सबके कुशल मंगल की कामना की और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बुधवार सुबह असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर में भूकंप के बड़े झटके महसूस किए गए 7 बजकर 51 मिनट पर आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई गई जबकि भूकंप का केंद्र बिंदु असम के सोनितपुर स्थित ढेकियाजुली है। सोशल मीडिया पर भूकंप से हुए नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सबसे अधिक नुकसान गुवाहाटी में बताया जा रहा है।