स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को निदेशक पद से हटाया..
राँची।झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को गुरुवार की देर रात तत्काल प्रभाव से निदेशक पद से हटा दिया है। उन्होंने पत्र जारी करते हुए बताया कि रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार पर प्रशासनिक अक्षमता की वजह से पद से हटाया जा रहा है।पत्र में लिखा है कि निदेशक के पद पर कार्यरत रहने के दौरान मंत्रि परिषद, शासी परिषद तथा विभाग द्वारा लोकहित में दिए गये निर्णय और निर्देशों का पालन नहीं किया गया। रिम्स अधिनियम, 2002 द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को पूर्ण करने में डॉ. राजकुमार की सेवा संतोषजनक नहीं पायी गयी है।
अतः रिम्स नियमावली 2002 के नियम-9 (vi) के तहत लोकहित्त में डॉ. राजकुमार को तीन महीने का वेतन एवं भत्ता देते हुए तत्काल प्रभाव से निदेशक, रिम्स के पद से हटाया जाता है।इस निर्णय पर मुख्यमंत्री का अनुमोदन प्राप्त होने की बात भी कही गई है।
बता दें राज्य सरकार के अनुमोदन के बाद 31 जनवरी 2024 को तीन वर्षों के लिए डॉ राजकुमार को रिम्स निदेशक पद पर नियुक्त किया गया था।
रिम्स निदेशक पद से हटाए जाने को लेकर डॉ राजकुमार ने फोन पर बताया कि मुझे पत्र मिला है, जिसमें मुझे हटाने की बात कही गई है।उन्होंने कहा कि अभी वह दिल्ली में हैं। यह पत्र क्यों मिला, क्या कारण है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है उन्हें नहीं है।
इधर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि जीबी मीटिंग के दौरान जब पूरे विभाग का रिव्यू किया गया तो वह खुद चौंक गए।काम की रफ्तार सुस्त, निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंद कर बैठे थे।
खास तौर पर रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे थे।उन्होंने मंत्री परिषद, शासी परिषद और विभाग द्वारा जारी निर्देशों की न सिर्फ अनदेखी की बल्कि जवाबदेही से भी पल्ला झाड़ा, जो उन्हें पद से हटाने का कारण बना।