कोडरमा:अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, अवैध गर्भपात करानेवाला डॉक्टर गिरफ्तार,हॉस्पिटल हुआ सील
कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिला प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचाई में संचालित वेदांता हॉस्पिटल में छापेमारी की।इस दौरान यहां अवैध रूप से कुंवारी युवती (19 वर्ष) का गर्भपात कराने के आरोप में डॉक्टर मुन्ना कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया गया।टीम ने तत्काल हॉस्पिटल को सील कर दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोडरमा डॉ रामप्रसाद शर्मा द्वारा कोडरमा थाने में कांड संख्या 179/24 दर्ज कराया गया है।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि वेदांता हॉस्पिटल में लड़की का गर्भपात कराया जा रहा है। सूचना के आलोक में डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने वेदांता हॉस्पिटल में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कोडरमा जिले में घटते लिंगानुपात का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी गंभीरता के साथ कार्रवाई कर रहा है। अल्ट्रासाउंड सेंटर और निजी हॉस्पिटलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।इसी बीच रविवार रात्रि को वेदांता हॉस्पिटल में 7 माह की गर्भवती युवती का अवैध रूप से गर्भपात कराने की सूचना मिली।सूचना के बाद हॉस्पिटल में छापेमारी की गई।हॉस्पिटल से गर्भपात कराने की दवा आदि जब्त की गयी।