लड़कियों को प्रलोभन देकर आर्केस्टा में डांस कराने लाता था,फिर देह-व्यापार का धंधा करवाता था,तीन धराया..

डेस्क टीम:
बिहार के भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीते शनिवार देर रात सैक्स रैकेट चलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुर्खिखल मोहल्ले के आदर्श कॉलोनी में विक्की यादव के घर देहव्यापार का धंधा चलाया जाता है । सूचना मिलते ही टीम का गठन कर छापेमारी की गई , इस दौरान तीन महिला दो पुरूष को हिरासत में लिया गया । पूछताछ के दौरान पता चला कि दो महिला से देह व्यापार कराया जा रहा है । इसमें एक महिला बीबी रुखसार, विक्की यादव व सुधीर यादव संलिप्त है।यह जानकारी प्रेस वार्ता कर सिटी एएसपी शुभम आर्य ने रविवार को दी।

सिटी एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बीबी रुखसाना लड़कियों को प्रलोभन देकर लाता था।आर्केस्ट्रा में डांस कराने के बहाने लाया जाता था ।जब इसका आर्केस्ट्रा का समय समाप्त हो जाता था, तब इनलोगों से देहव्यापार का धंधा कराया जाता था। आर्केस्ट्रा में काम कराने के बहाने शहर व बाहर से लड़कियों को लाया जाता था। विक्की और सुधीर का कई आर्केस्ट्रा वालों से सम्पर्क था। जब आर्केस्ट्रा का काम बन्द पड़ जाता था तब इनलोगों को बुलाकर गलत काम कराया जाता था। ग्राहकों से 1000 रुपये लिए जाते थे। बताया जा रहा है कि यह धंधा काफी दिनों से चलाया जा रहा था। एएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप और आपत्तिजनक समान मिले हैं। हमलोग इसके और लिंक का पता लगा रहे

error: Content is protected !!