हजारीबाग एसीबी टीम ने राजस्व कर्मचारी को 3 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले से राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी को हजारीबाग एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने तीन हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। जमीन से जुड़े काम के एवज में बड़कागांव के राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी ने रिश्वत की मांग की थी।शिकायत के बाद इसकी गिरफ्तारी की गयी।

हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम को हजारीबाग के महुदा निवासी बकाउल्लाह खान ने आवेदन देकर शिकायत की थी कि वह अपनी जमीन से जुड़े मामले को लेकर 10 दिन पहले बड़कागांव अंचल कार्यालय गए थे और फॉर्म जमा कर दिया था। एलपीसी के लिए राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी से मुलाकात की।उन्होंने इस काम के एवज में पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की। वह रिश्वत देना नहीं चाहते थे।इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी में की। एसीबी ने मामले की जांच करायी।जांच में पीड़ित से घूस मांगने का मामला सही पाया गया। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक टीम का गठन किया।

बड़कागांव के राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी को आज 3000 रुपए घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद राजस्व कर्मचारी प्रह्लाद मांझी को हजारीबाग एसीबी कार्यालय लाया गया है, जहां उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!