हजारीबाग:युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर टॉर्चर करने का लगाया आरोप…
हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिला में लोहसिंघना थाना क्षेत्र के शिवपुरी में 25 वर्षीय युवक सौरभ सिन्हा ने आत्महत्या कर ली है।मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ही आरोप लगा दिया है कि अत्यधिक दबाव के कारण उसने खुद की जान ले ली।वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि किसी पर कोई दबाव नहीं था।पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है।
स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है कि पुलिसिया दबाव बनाने के कारण युवक ने आत्महत्या कर ली। दरअसल माजरा यह है कि 25 वर्षीय सौरभ सिन्हा ने आत्महत्या कर ली।मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस टॉर्चर के कारण सौरभ ने आत्महत्या कर ली।परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक सौरभ सिन्हा कपड़े की दुकान में काम करता था। 1.40 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर दुकानदार ने उसके खिलाफ बड़ा बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था।
परिजनों बताया कि पुलिस ने सौरभ पर अत्यधिक दबाव बनाया जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है। इस घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आरोपी पुलिस और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले में सदर एसडीपीओ अमित आनंद और बड़ा बाजार थाना के थाना प्रभारी बिट्टू रजक ने बताया कि परिजनों का आरोप सरासर गलत है। पिछले दिन पैसे के लेनदेन को लेकर थाना में आवेदन प्राप्त हुआ था। प्राथमिक दर्ज कर युवक से पूछताछ भी की जा रही थी। आगामी 25 मार्च को अपना पक्ष रखने के लिए युवक सौरभ को नोटिस भी दिया गया था। मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।