लोहरदगा:मंगेतर से मिलने गई युवती के साथ आधा दर्जन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी में जुटी है

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आया गया।बताया जा रहा है कि कुड़ू थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ आधा दर्जन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता शाम में किसी तरह गांव पहुंची और मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी।ग्रामीणों के सहयोग के बाद पीड़िता कुड़ू थाना पहुंची और आधा दर्जन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।शिकायत मिलते ही पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए लोहरदगा भेज दिया है,वहीं मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवकों को नहीं देख पायी थी।इसलिए पहचान करना मुश्किल हो रहा है पुलिस ने पीड़िता के बयान पर पांच से सात युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म क मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है।पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया।वहीं,आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार,जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती अपने मंगेतर से मिलने के लिए थाना क्षेत्र के कोलसिमरी दोहर गई थी।पीड़िता के अनुसार, अपने मंगेतर के साथ बैठकर बातचीत कर रही थी।इसी बीच पांच से सात युवक मौके पर पहुंचे तथा मंगेतर के साथ मारपीट करते हुए युवती को पकड़ लिया।आधा दर्जन युवकों की पिटाई के बाद मंगेतर युवती को छोड़कर भाग निकला।इसके बाद युवकों ने युवती को खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।इसके बाद सभी युवक पीड़िता को उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए।पीड़िता किसी प्रकार अपने गांव पहुंची और इस मामले की जानकारी परिजनों तथा ग्रामीणो को दी।जानकारी मिलते ही ग्रामीण पीड़िता को लेकर कुड़ू थाना पहुंचे तथा पूरे मामले की जानकारी दी।घटना शनिवार का बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!